रांची : राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि झारखंड सरकार ने अब मोटरसाइकिल की खरीद पर दो हेलमेट खरीदना अनिवार्य कर दिया है. मोटर व्हीकल अधिनियम में इसको लेकर बदलाव भी किये गये हैं. अब हेलमेट नहीं खरीदने पर वाहनों का निबंधन भी नहीं हो सकेगा. सूचना भवन में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफरेंस में सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग सुरक्षा को सबसे अधिक तवज्जो दे रहा है. इसके लिए विशेष जागरुकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की, कि वे 18 वर्ष से कम अयु के बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने अथवा कार चलाने की अनुमति न दें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश भर में 1.50 लाख लोगों की मौत दुर्घटनाओं में होती है, पर झारखंड में इसमें कमी आ रही है.
Also Read This:- राज्य के समग्र शहरी विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
परिवहन मंत्री ने कहा कि साहेबगंज जिले में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के तहत मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जा रहा है. इसका उदघाटन जल्द ही किया जायेगा. जलमार्ग विकास परियोजना के तहत सुगम और व्यवस्थित जलमार्ग की सुविधाएं भी साहेबगंज से शुरू की जायेंगी. परियोजना के तहत हल्दिया से वाराणसी और वाराणसी से इलाहाबाद तक फेरी, जहाज और कंटेनर की सुविधाएं शुरू हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड इनलैंड वेसेल रूल्स 2019 भी बनायी जा रही है.
महिलाओं के लिए एक रूपये में परमिट :
सिंह ने कहा कि ग्रामीण बस सेवा योजना में महिलाओं को एक रुपये में रूट परमिट दिया जा रहा है. अब तक एक सौ परमिट जारी कर दिये गये हैं. राजधानी रांची से सभी जिलों के लिए द्रुतगामी एसी बस की सुविधा भी मुहैया करायी गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के वैसे कर्मीं जिनकी सेवा बची हुई थी, उन्हें झारखंड में समायोजित कर लिया गया है. निगम के बंटवारे के बाद झारखंड में रहे कर्मियों को 39 करोड़ रुपये का लाभ भी दिया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पथ परिवहन निगम काम नहीं करेगा. निजी एजेंसियों को बस परिचालन का मौका दिया जायेगा. जिला से जिला स्तर पर भी एसी बस चलाने की सुविधा जल्द बहाल कर दी जायेगी.
राज्य भर में 137 ब्लैक स्पॉट :
परिवहन मंत्री ने कहा क राज्य भर में 137 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. ये स्पॉट वैसे हैं, जहां अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं और पांच अथवा दस से अधिक लोग मारे गये हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के साथ मिलकर इन स्पॉटों को सुदृढ़ भी किया जा रहा है. वाहनों के फिटनेस को लेकर स्वचालित जांच और प्रमाणन केंद्र रांची में शुरू कर दिया गया है. जल्द ही धनबाद जिले में 16.35 करोड़ की लागत से केंद्र की स्थापना कर दी जायेगी. राजस्व उगाही में सरकार की तरफ से 3741 करोड़ की वसूली की गयी है. राज्य के रामगढ़ स्थित रजरप्पा, वासुकीनाथ, पारसमाथ, बेतला, इटखोरी, मलूटी और शिवगादीधाम में हेलीपैड सह रिसेप्शन केंद्र की शुरुआत की जायेगी.