राजस्थान के बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने गुरुवार को अपनी ही पार्टी में पैसे लेकर टिकट देने का पार्टी सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाया। राज्य विधानसभा भवन में विधायकों के सेमिनार में एक सत्र के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कोई उन्हें ज्यादा पैसे दे देता है तो वह उसे टिकट दे देती हैं । गुढ़ा ने कहा कि एक व्यक्ति को पैसे लेकर टिकट दे दिया जाता है तो दूसरा व्यक्ति यदि अधिक पैसे दे देता है तो उसे टिकट मिल जाता है। यदि तीसरा व्यक्ति उससे भी ज्यादा पैसा दे देता है तो उसे टिकट मिल जाता है । पैसे लेकर टिकट बदल दिए जाते हैं, क्या इसका कोई समाधान है । बाद में उन्होंने कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है।
इस पर भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसका स्पष्ट जवाब तो मायावती ही दे सकती हैं। गौरतलब है कि गुढ़ा अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार में मंत्री रहे थे । उस समय भी वह बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन फिर अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बने थे । गुढ़ा गहलोत के निकट माने जाते हैं।
गुढ़ा के बहनोई भंवर सिंह भाटी वर्तमान में गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री हैं। उधर, इस बारे में बसपा पदाधिकारी बात करने से कतराते रहे । प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक से जब गुढ़ा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वे ही अधिक बता सकेंगे । गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब बहुजन समाज पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा हो। इससे पहले कई नेता बसपा पर यह आरोप लगा चुके हैं। लेकिन बसपा की ओर से हमेशा इसका खंडन किया गया।
बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान में 6 विधायक हैं। गुड्डा को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का काफी नजदीकी बताया जाता है। इसके अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री भंवर सिंह भाटी के गुड्डा रिश्तेदार भी बताएं जा रहे हैं। वैसे पूर्व के बयानों में वे सीएम अशोक गहलोत की प्रशंसा कर चुके हैं। इससे पहले भी बसपा के कांग्रेस की 2008 की गठित सरकार में बसपा के जीते 6 विधायक शामिल हो चुके थे। माना जा रहा है कि गहलोत मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार को देखते हुए इस तरह की बयानबाजी गुड्डा ने की है।