एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली को हरा भरा बनाने की तमाम स्कीमें लांच करती नजर आती है वहीं दूसरी तरफ इसी सरकार के पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा साउथ दिल्ली की मेहरौली-बदरपुर रोड के ग्रीन बेल्ट एरिया(जंगल) व एयर फोर्स स्टेशन के आगे में बनाया जा रहा है अवैध कूड़े का पहाड़. जिसके चलते यहाँ के पेडों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही साथ देश के जवानों की सेहत के साथ भी बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है ।अब तो हालात इस कदर खराब हो चुके हैं की एयर फोर्स स्टेशन की दीवार कूड़े के पहाड़ के दबाव से भरभरा कर गिर गई है । अब चौंकाने वाली बात ये है कि एयर फोर्स स्टेशन के आला अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के पी.डब्ल्यू.डी. विभाग एवं दिल्ली पुलिस से शिकायत कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
साउथ दिल्ली के एम.बी. रोड स्थित तुगलकाबाद एयरफोर्स स्टेशन । जिसकी दीवार से सटाकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने बना रखा है एक अवैध कूड़े का पहाड़ । जिसके चलते यहां के ढेरों पेड़ अब खत्म हो गए हैं और यहां पर चारों तरफ फैली नालों की गाद से पर्यावरण बेहद प्रदूषित हो रहा है जिसके चलते एयर फोर्स सेना के वीर जवानों को भी खासी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है । कूड़े का पहाड़ अब इतना बड़ा हो चला है कि उसके दबाव से एयरफोर्स स्टेशन की बहुत लंबी दीवार भरभरा कर गिर गई है। यहां पर रहने वाले लोगों को इन बरसातों में बहुत समस्याओं का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे बेरुखी रवैया को लेकर एयरफोर्स स्टेशन के आला अधिकारियों ने जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता व अन्य अफसरों से कई बार गुहार लगाई है वहीं दूसरी दीवार टूटने से आई सुरक्षा सुरक्षा में कमी को लेकर थाना संगम विहार में व डीसीपी, साउथ हौसखास में भी गंदगी और दीवार के टूटने से सुरक्षा में आई बाधा की कंप्लेंट की है लेकिन एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों की कंप्लेंट पर अभी तक कोई भी सुध नहीं ली गई है । हालात कितने खराब हो चुके हैं कि घूमने के पहाड़ की गंदगी टूटी दीवार से लेकर एयरफोर्स स्टेशन के अंदर कर रही है जिससे ढेरों बीमारियां पनप रही हैं और फोर्स के बहुत लोग इस गंदगी की वजह से बिमार हो रहे हैं ।
देखना अब यह होगा कि दिल्ली को हरा भरा बनाने वाली केजरीवाल सरकार अवैध तरीके से ग्रीन बेल्ट एरिया में बन रहे इस कूड़े के पहाड़ पर रोक लगाकर दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही कर पाती है या नहीं ।