नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में भारत की शमिया आरजू से शादी करेंगे. शमिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं, और उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है.
Also Read This:- पंजाब में परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद शख्स ने की आत्महत्या
हसन ने अपने घर गुजरनवाला (पाकिस्तान) में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे परिवार इसे मामला को शांत रखना चाहते थे, लेकिन जब मीडिया में यह मामला सामने आया तो मैंने आधिकारिक घोषणा करने का निर्णय लिया ताकि मेरी शादी के बारे में किसी प्रकार की अफवाह न उड़े.”
हसन ने कहा, “मैं शादी के लिए काले और लाल रंग की शेरवानी पहनूंगा, जबकि वह भारतीय परिधान पहनेंगी.” उन्होंने कहा कि शामिया से उनकी मुलाकात एक साल पहले दुबई में हुई थी.