रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
झारखंड : 22 जुलाई को हुए भाजपा नेता मागो मुंडा हत्या कांड मामले में पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता. हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों देवनाथ ओड़ेया और दोकन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवनाथ ओड़ेया को पुलिस ने तिन्तिला गांव से और दोकन मुण्डा को अड़की थाना क्षेत्र के सिरका पसराबेड़ा के कोपे गांव से गिरफ्तार किया.
Also Read This:- खूंटी जिला विदेशी कलाकारों के शूटिंग के लिए बना पसंदीदा जगह
गिरफ्तार अभियुक्त पीएलएफआई नक्सली चोयता और बिरसा के करीबी बताए गए हैं. दोकन मुण्डा पीएलएफआई के लिए नेटवर्किंग का काम करता था और मागो मुण्डा समेत तीन हत्याकांड में भी नेटवर्किंग के सहारे घटना को अंजाम दिया था. इस कांड में पहले भी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनके नाम हैं रोतोन मुंडू, खेदन मुंडू, सिरका सारूकद और सागर मुण्डा उर्फ सोमा मुण्डा. पूर्व में बगमा के ग्राम प्रधान भैया राम मुंडा की हत्या में शामिल हिंदू मुंडा की गिरफ्तारी कोडरमा से की गई है जो मागो मुण्डा की हत्या में भी शामिल था.