बिहार: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी है कि PM-CARES फंड ट्रस्ट से बिहार के पटना और मुजफ्फपुर में दो COVID-19 मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा.
इन अस्पतालों का निर्माण DRDO द्वारा किया जायेगा, जिनमें 500-बेड होंगे. पीएमओ ने बताया कि इन अस्पतालों की स्थापना के माध्यम से बिहार में COVID19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धन आवंटित करने का निर्णय लिया गया है.
पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि इन अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ 125 आईसीयू बेड और प्रत्येक में 375 सामान्य बेड हैं. प्रत्येक बेड में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी होती है.
डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा द्वारा प्रदान किया जाएगा. PMO ने कहा पटना के बिहटा में 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन आज होगा और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा.
बिहार में कोरोना वायरस के 1,22,156 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 610 है. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और राज्य में कोरोना वायरस के कारण सरकार आलोचना का सामना करना पड़ा था.
इससे पहले बिहार में कार्यकर्ताओं को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.