नई दिल्ली: इस महीने 15 तारीख को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक भावुक पोस्ट लिखा है. ये पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है. अपनी इस वीडियो पोस्ट में रैना ने कहा है कि मुझे हमारी सरकार और नेताओं पर पूरा भरोसा है, जो तुम्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पोस्ट में रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.
तुम एक सच्ची प्रेरणा हो: रैना
रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘’भाई तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे, तुम्हारे फैन्स तुम्हें सबसे ज्यादा याद करते हैं. मुझे हमारी सरकार और नेताओं पर पूरा भरोसा है, जो तुम्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तुम एक सच्ची प्रेरणा हो.
इन दिनों आईपीएल के लिए दुबई में हैं रैना
बता दें कि रैना ने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक टैबलेट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी है और बैकग्राउंड में सुशांत सिंह की फिल्म केदारनाथ का गाना ‘जां निसार’ बज रहा है. सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल के लिए दुबई में हैं.