रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
सावन की तीसरी सोमवारी पर राज्य के मिनी बाबाधाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. कांवरियों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लगी है. झारखंड के साथ-साथ ओड़िसा, बिहार और बंगाल से भी भक्त यहां आते हैं. प्रातः कालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए खोल दिया गया.
Also Read This:- झारखंड सीजन-2 के फैशन के ग्लैमर में विवेक ने लहराया परचम, धनबाद का नाम किया रौशन
बाबा अमरेश्वर धाम का पूरा परिसर बोलबम के जयकारे से गुंजायमान है. तीसरी सोमवारी और नागपंचमी के कारण काफी संख्या में कांवरिया और भक्त जलार्पण के लिए रात में ही पहुंच गए थे. कावंरियों को कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्वयंसेवकों और पुलिस बलों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.
खूंटी जिला प्रशासन ने तीसरी सोमवारी के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. अमरेश्वर धाम प्रबंध समिति ने भी भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है. पूजन सामग्री मन्दिर परिसर के 2-3 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है. साथ ही स्वच्छता का भी पूरा प्रबंध किया गया है. खूंटी जिला संवेदनशील होने के कारण मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है. जिले के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमरेश्वर धाम की लॉ एंड आर्डर अपने जिम्मे संभाले हुए हैं.