सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हुई विकास की जानकारी अब लोगों को विकास यात्रा रथ के माध्यम से मिलेगी
रांची: आज दिनांक 07 अगस्त 2019 को उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने समाहरणालय भवन से विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी जायेगी। इस रथ में लोक कलाकार गीत-संगीत और नाट्य के माध्यम से विकास योजनाओं और अब तक हुए कार्यो की जानकारी लोगों को देंगे। नाटक के माध्यम से लोगों को योजनाओं से होनेवाले लाभ और योजनाओं का लाभ कैसे लें इसकी जानकारी दी जायेगी।
विकास यात्रा रथ में ही स्टेज का निर्माण किया गया है, जिसमें विभिन्न योजनाओं को लेकर कलाकार प्रदर्षन करेंगे। राज्य के दूसरे जिलों में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास यात्रा रथ रवाना किया जायेगा।