रांची : कोकर हैदर गली के पास स्कूल बस बैक करने के क्रम में बिजली पोल से टकरा गयी. बस के टकराने से बिजली का सीमेंट पोल गिर गया, जिससे नगर निगम की महिला कर्मचारी मुन्नी देवी को सर में चोट लगी और वो घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने मुन्नी देवी को रिम्स मे भर्ती कराया.
Also Read This:- एलओसी पर तनाव बढ़ा ,पाक अधिकृत कश्मीर में दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय, हाई अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा बल
संयोग अच्छा रहा कि बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलटने से बाल-बाल बची और बिजली का तार टूट कर बस पर नहीं गिरा .इससे एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जूट गयी.