जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से पहले घाटी और पूरे कश्मीर में धारा 144 में ढील दी गई, लेकिन एक बार फिर श्रीनगर में फिर धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस इलाके में घुम-घुमकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है। जो दुकानें खुली हैं उन दुकानदारों से भी पुलिसवाले दुकान बंद करने की अपील कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ज़्यादातर इलाके में धारा 144 है। हालांकि हालात सुधर रहे हैं। घाटी में एक समस्या फोन को लेकर भी है। डीसी ऑफिस में लोग फोन करने आ रहे हैं, लेकिन कम फोन होने की वजह से उनका नंबर देर से आ रहा है।
कल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अनंतनाग में लोगों से मुलाक़ात की। उन्होंने हालात को लेकर उनसे बातचीत की। कई लोगों ने उनसे मिलकर अपनी बात रखी। अजीत डोभाल कश्मीर में हैं और लोगों से मिल रहे हैं, इससे पहले शोपियां में लोगों से मिलने की उनकी तस्वीरें आई थीं। इन सब के बीच घाटी में अलग-अलग जगहों पर धारा 144 में ढील के बाद हालात सामान्य होते नज़र आ रहे हैं। लोग ईद की ख़रीदारी के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में हिंसा की ख़बरों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि घाटी में पिछले 6 दिनों से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है और वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करते हैं कि जिम्मेदारी से खबरों को दिखाएं। लोगों को अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पूरे राज्य में शांति बनी हुई है और कर्फ़्यू में ढील दी जा रही है। श्रीनगर और बाकी शहरों में लोग ईद की ख़रीददारी में जुटे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले दो-तीन दिनों से हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
सरकार ने किये हैं ये खास इंतजाम:
- ट्रेजरी और बैंक छुट्टी के दिन भी खुले
- 24 घंटे काम कर रहे हैं ATM
- कर्मचारियों का वेतन जारी किया गया
- विकास कार्य पर हुए ख़र्च का प्राथमिकता से भुगतान
- सब्ज़ी, दूध, अंडे जैसी चीजें घर तक पहुंच रही हैं
- हर ज़िले में राशन की दुकानें खुली
- कश्मीर डिवीजन में 3,357 राशन की दुकान चालू
- राज्य में ज़रूरी सामानों का पर्याप्त स्टॉक
- सभी छोटे बड़े अस्पताल काम कर रहे हैं
- 300 स्पेशल फोन बूथ का इंतज़ाम
- 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई
- ईद के लिए किराना, बेकरी, मिठाई की दुकानें खुली
- कश्मीरी छात्रों के लिए ख़ास इंतज़ाम
- ईद पर घर आने वाले छात्रों के लिए अधिकारी नियुक्त
- श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ान सामान्य
- एयर टिकट मूवमेंट पास के तौर पर मान्य
- महत्वपूर्ण जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति