गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चियां शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
Also Read This:- कई युवाओं ने थामा आजसू का दामन, उपाध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने किया सभी का स्वागत
पत्नी और दोनों बच्चियों की तबीयत थी खराब :
मृतकों की पहचान शिव कुमार बैठा, उसकी पत्नी बबीता देवी, 10 वर्षीय बेटी तान्या और छह वर्षीय श्रेया के रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक, काफी दिनों से बबीता और उसके दोनों बच्चियों की तबीयत खराब थी. शिव कुमार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे वो अपनी पत्नी और बच्चियों का इलाज नहीं करा पा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली.
अलग-अलग मिले चारों शव :
पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार बैठा का शव उसके घर के पास ही एक पेड़ से लटका मिला। जबकि उसकी पत्नी बबीता और श्रेया का शव घर के पास कुएं से बरामद किया गया. जबकि बड़ी बेटी तान्या का शव घर के अंदर से बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.