बरकट्ठा : प्रखंड के सूर्यकुण्डधाम समीप शिलाडीह पंचायत के नवाडीह में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए स्थानीय विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव व ज़िप उपाध्यक्ष चंदन देवी ने सोमवार को सयुंक्त रूप से भूमि पूजन किया,जहां आचार्य देवेन्द्र पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कॉलेज निर्माण स्थल पर विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया गया. भूमि पूजन पश्चात विधायक ने संवेदक को कॉलेज निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया.
बताते चलें कि प्रखंड ही नही बल्कि अनुमंडल का इकलौता सरकारी डिग्री कॉलेज होगा.जहां कम फीस में क्षेत्र की बच्चियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर पायेगी.लगभग 17 करोड़ की लागत से बनने वाला कॉलेज भवन दो साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.इस अवसर पर सैंकड़ो ग्रामीण महिला,पुरुष उत्सुकता के साथ मौजूद थे. कॉलेज बनने से युवा व महिलाओं के चहेरे पर खुशी झलक रही थी.
Also Read This : आम्रेश्वर धाम बोलबम के जयकारे से हुआ गुंजायमान
विधायक ने कहा कि डिग्री कॉलेज बन जाने से सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र समेत आस-पास के प्रखंड की बेटियां अब उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी.युवाओं को अब डिग्री प्राप्त करने के लिए हज़ारीबाग ,तिलैया नहीं भटकना होगा.कम फीस पर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे.कॉलेज बनने से खासकर स्थानीय ग्रामीण काफी खुश है.कॉलेज भवन का निर्माण सौरभ जैन कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है.संवेदक सौरभ जैन ने निर्धारित समय पर कॉलेज भवन निर्माण किये जाने का भरोसा जताया है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक,मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव,मुखिया गुड्डी देवी,नरेंद्र सिंह,समाजसेवी चंद्रकांत पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, सवेंदक सौरभ जैन,सुरेश कुमार जैन,विपिन सिंह,टेकनारायण साहू ,सुरेश पांडेय,विजय नायक,बिमलेश मोदी,अमित पांडेय,रमेश पांडेय,किशोरी ठाकुर,जितेंद्र चंद्रवंशी ,मिथिलेश भारती, संजय गुप्ता,अशोक गुप्ता,राजेश ठाकुर,अनिता देवी समेत सैंकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे.