सुनील कुमार
सरायकेला-खरसांवा: DIG, IG, SP सभी यही अपील है की सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कीजिये, मदद करने वालो को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, पुलिस उनके साथ सहानुभूति से पेश आएगी. ये ताज़ा मामला आया हे जिसे देख कर यह कह सकते है की पुलिस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले रामनगर निवासी सुनील पति त्रिपाठी की अच्छी पिटाई करदी. इतना ही नहीं सुनील के मुहँ में ऊँगली डालकर उसके मुँह की चिर दिया जिससे उनके होठ फट गए, जिसके बाद टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉक्टर को छह टाके लगाने पड़े. हलाकि उक्त आरक्षी को तो ससपेंड कर दिया गया है लेकिन देखना है की पुलिस विभाग उसे बचती या करवाई आगे बढ़ती है.