सिमडेगा के कोलेबिरा के पूर्व विधायक सह झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पांच दिनों के पैरोल पर गुरुवार को सिमडेगा जाना है बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद एनोस पारा टीचर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। एक्का के भाई की बेटी की सिमडेगा के कोलेबिरा में बपतिस्मा ईसाई संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उन्होंने जेल प्रशासन से पैरोल के आग्रह के बाद, जेल प्रशासन ने उन्हें पांच दिनों का पैरोल दिया है। 15 अगस्त को वे जेल से सुरक्षाकर्मियों के साथ कोलेबिरा पहुंचना तय है।
26 नवंबर 2014 को गिरफ्तार किए गए थे
पूर्व मंत्री एनोस एक्का 26 नवंबर 2014 की रात कोलेबिरा प्रखंड के लसिया गांव निवासी पारा शिक्षक मनोज कुमार के अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। 27 नवंबर को पारा शिक्षक का शव जटाटांड़ जंगल से बरामद हुआ था। 29 जून 2018 को एनोस एक्का के साथ उनके सहयोगी धनेश बड़ाईक दोषी करार होने के बाद ,उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद , उन्हें सिमडेगा जेल से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में शिफ्ट किया गया था। तब से ही एनोस एक्का सेंट्रल जेल के अपर डिविजन सेल मे थे।
एनोस की अरबों की अथाह संपत्ति हो चुकी है जब्त
पूर्व मंत्री एनोस एक्का व उनके संबंधियों के नाम पर सरकारी खजाने की लूट से बनाई गई अरबों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय की टीम जब्त कर चुकी है। उनकी चल-अचल संपत्ति झारखंड- पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में पकड़ी गयी।