राष्ट्रीय पर्व पक्ष विपक्ष की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से बहुत बड़ा होता है.झारखंड के नेता भी इसे बखूबी समझते हैं मौका था। राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर विशेष आयोजन का, जहां राज्य की महामहिम द्रोपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया था. इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। राजनीतिक तौर पर अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधने वाले, मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने, 73वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित राज भवन समारोह में. एक दूसरे का मान रखते हुए बहुत ही गर्मजोशी से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हाथ मिला कर संदेश दिया. कि पहले राष्ट्र है उसके बाद ही राजनीति।