सरिया प्रखंड के मोकामो गांव की 44 वर्षीय महिला सफीना की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला अपने पुत्र सनाउल तथा पुत्री निशा को हावड़ा-मुंबई मेल में चढ़ाने के लिए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन गयी थी. जब सफीना अपने बच्चों को ट्रेन में बैग देने लगी तभी ट्रेन खुल गयी और सफीना असंतुलित होकर पटरी के नीचे जा गिरी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
Also Read This : हजारीबाग की बेटी ने अपने अभिनय से किया सबको दीवाना
सूचना मिलते ही परिजन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे. घटना के बाद रेलवे परिचालन बाधित रहा. जीआरपी ने सुबह लगभग 7:15 बजे मृतका के शव को हटाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. 3 घंटे के बाद मेन लाइन से रेलवे परिचालन पुनः प्रारंभ हुआ.