प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए संघर्ष करने वालों की जिंदगी बीत गई, लेकिन कांग्रेस की सरकारों तक उनकी आवाज नहीं पहुंची। कांग्रेस ने कश्मीर के तीन राजनीतिक परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए कश्मीरियत को कुर्बान कर दिया था। बीजेपी साफ नीयत के साथ देश के विकास के लिए काम कर रही है। अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाना बीजेपी का संकल्प था जो पूरा हो गया है। राष्ट्रवाद बीजेपी के खून में है और संगठन का हर निर्णय राष्ट्रहित के लिए लिया जाता है। वह बुधवार रात मॉडल टाउन में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा ने किया।
डॉ. अंबेडकर पार्क कोंडली में भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रांत कार्यवाह भारत भूष्ण, केशवपुरम जोन चेयरमैन जोगीराम जैन, निगम पार्षद सीमा गुप्ता, प्रेमचंद गर्ग, रमेश बंसल, विरेंद्र बंसल, पंकज गर्ग, अंशु गुप्ता, कविता अग्रवाल आदि शामिल हुए।सदस्यता अभियान के अंतिम चरण को सफल बनाने में बीजेपी नेता जी जान से जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें पार्टी के विभिन्न विभागों, प्रकल्पों व प्रकोष्ठों के प्रभारी, सह-प्रभारी, प्रमुख व सह-प्रमुख शामिल हुए। उन्हें बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में शामिल करने को कहा गया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे को भी जनता के बीच प्रचारित किया जाएगा।
बीजेपी संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि दिल्ली के कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से संगठन पर्व सदस्यता अभियान अपनी मुकाम की ओर आगे बढ़ रहा है। सदस्यता अभियान की तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। समापन तिथि के बढ़ने से हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें और अधिक संख्या में लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए काम करना है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ानी होगी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का निर्णय ऐतिहासिक है जिसके बारे में लोगों को बताकर उन्हें भाजपा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करना है।
प्रदेश महामंत्री व सदस्यता अभियान प्रमुख कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। कार्यकर्ता की मेहनत व लगन का परिणाम है कि रिकॉर्ड संख्या में दिल्ली के लोग बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं। काफी संख्या में लोग खुद बीजेपी से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं। सत्ता में बैठी आदमी पार्टी की सरकार से दिल्ली की जनता परेशान है क्योंकि 54 महीने में इसने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। दिल्लीवासियों की उम्मीदें बीजेपी के साथ जुड़ी हैं। इस स्थिति में हमें लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए उनके बीच जाना होगा।