प्रमोद कुमार उपाध्याय
हजारीबाग: सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय हजारीबाग को उपलब्ध कराए गए एल.ई.डी. वाहन को रोस्टर अनुसार जिले के सुदुरवर्ती क्षेत्रों/हाट बाजारों में चलाया जा रहा है।
इस कड़ी में शुक्रवार 17 अगस्त, 2019 को एल.ई.डी वाहन के माध्यम से चलकुशा पंचायत के मसानी बस्ती तथा गोपाड़ी बस्ती के आदि ग्रामीण क्षेत्रों, प्रमुख चैक-चैराहों में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठा सके।
इन योजनाओं में मुख्य रूप से जल शक्ति अभियान, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, सेवा के चार साल, आयुष्मान भारत, सड़क सुरक्षा, एंबुलेंस सेवा, रानी मिस्त्री एवं अन्य सभी योजनाओं को एल.ई.डी. स्क्रीन पर दिखा कर प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है।