रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में घंटों बारिश होने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि अगले 2 से 3 दिनों तक इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी.
Also Read This : राजधानी में 23 अगस्त से CNG और PNG की सेवा होगी शुरू, तैयारियां अंतिम चरण में
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक S C मंडल ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, डालटेनगंज तथा गढ़वा जिले के कई स्थानों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है.
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वेस्ट बंगाल और झारखंड में लो प्रेशर बारिश 19 अगस्त को लगभग सभी जगह होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
वहीं उन्होंने अगले 3 दिनों यानी 20, 21 और 22 अगस्त को भी इन क्षेत्रों में बारिश की बात कहते हुए संभावना जताई कि इन 3 दिनों में वज्रपात की संभावना है, पर फिलहाल अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन इन क्षेत्रों में बारिश जरूर होगी.