सिथुन, धनबाद
रेलवे एक बार फिर सुर्खियों में है.चोरों ने लाखों रुपए के सामान को पार कर दिया. इस बार आरोपियों ने हावड़ा से धनबाद चलने वाली मुम्बई मेल के पार्सल बोगी में वारदात को अंजाम दिया है. जब ट्रेन हावड़ा से धनबाद पहुंची तब सामानों के चोरी हो जाने की बात पता चली
Also Read This : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में घंटों बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
धनबाद रेलवे स्टेशन में मुम्बई मेल के पार्सल में खाली काटून देखने को मिला.खाली सामान देखकर सभी अधिकारियों के होश उड़ गए. चोरों ने लाखों रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, इससे पहले भी हुई घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से एक बार फिर बड़ी चोरी होने की बात स्वीकारी है. फिलहाल रेल अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं.
ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से चोरी की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले चोरों ने एक बोगी के लॉक को तोड़कर यात्रियों के सामान को पार कर दिया था. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है. वहीं, इससे पहले हुई दो चोरियों में पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है.