संवाददाता, रांची
राजधानी में दो दिवसीय कैंसर विशेषज्ञों का सम्मेलन ऑनकोकोन-2019 समाप्त हुआ. डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया जाय. पूरे भारत से आये डॉक्टरों ने अपना अनुभव साझा किया. कैंसर के लिए कीमो थेरेपी,रेडियो थेरपी और सर्जरी के विषय मे जानकारी दी गई और कैंसर से घबराने की आवश्यकता नहीं है.
रिम्स के चिकित्सक डॉक्टर अनूप कुमार ने कहा कि रांची में कैंसर का इलाज सम्भव है, कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने कैंसर के बारे में चर्चा की और नई तकनीक से इलाज कैसे होगा इसकी जानकारी दी.
Also Read This : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटी सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लड बैंक का किया शुभारंभ
इस कार्यक्रम में आये डॉक्टरों ने कहा कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कैंसर का सही समय में इलाज कराना जरूरी है. सही खान-पान और अन्य तरीकों से कैंसर जैसी बीमारी से जीता जा सकता है. उन्होंने इस सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी.
कैंसर विशेषज्ञयों ने मेडिकल साइंस में कैंसर से निबटने के कई उपाय के बारे में बताया. मुंह, स्तन, लीवर और अन्य जगहों पर होनेवाले कैंसर के लिए प्रारंभिक सूचना जरूरी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद इसका उपचार सही तरीके से हो जाता है. उन्होंने कहा कि अब कैंसर लाइलाज नहीं रहा. इससे भी निबटने का चिकित्सकों ने उपाय ढूंढ़ लिया है.