उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर : स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तमाम सरकारी दावे किए जाते हैं, पर सरकारी अस्पतालों की स्थितियां इनकी पोल खोलती हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आलम यह है, कि अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं होता और परिजनों को जैसे-तैसे मरीजों को ले जाना पड़ता है. यूपी के सिद्धार्थनगर से ऐसा ही वाकया समाने आया है, जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण युवक अपनी मां को पीठ पर लादकर लेकर गया.
Also Read This:- Parle-G के हेड मयंक शाह ने कहा…. बिस्किट पर GST नहीं घटा तो 10 हजार लोगों को निकालना पड़ेगा फैक्ट्री से
मरीज आशा देवी ने बताया कि उन्हें पैर में फ्रैक्चर था और वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रही थी. उन्होंने स्ट्रेचर की मांग की, लेकिन यह उन्हें नहीं मिली. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को एक स्ट्रेचर दिखा भी, पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें उसका इस्तेमाल नहीं करने दिया. उसके बाद उनका बेटा अमित तिवारी उन्हें अपनी पीठ पर लादकर ले गया. मामले के प्रकाश में आने के बाद अब जिला प्रशासन ने अस्पताल से इस बारे में जवाब मांगा है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि उन्हें यह जानकारी किसी अन्य शख्स से मिली कि एक युवक अपनी मां को अस्पताल से पीठ पर लादकर ले गया. हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से जवाब मांगा है. अगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का कोई मामला सामने आता है, तो इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी छवि खराब करती हैं.