रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र की पुलिस को सफलता मिली. भूत गांव से सरकटी शव बरामदगी मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव में 10 अगस्त को धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ खूंटी थाना क्षेत्र के घाघरा से गिरफ्तार किया.
Also Read This:- देशी शराब की बिक्री फॉरेन लिकर की तरह बॉटल पैक में ही होगी : राहुल शर्मा
खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपी घाघरा क्षेत्र में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने खूंटी और मारंगहादा थाना पुलिस की टीम बनाकर आज अहले सुबह 3 बजे तीनों आरोपियों को धर दबोचा. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तेज धारदार पारंपरिक हथियार और बांस का डंडा भी बरामद किया.
पुलिस अनुसंधान में हत्या का कारण है, जमीन विवाद और जादू टोना. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम है – मोहन मुण्डा, सनिका मुण्डा और जदूनाथ मुण्डा सभी खूंटी थाना क्षेत्र के घाघरा के रहनेवाले हैं.