झारखंड : आज अपराह्न लगभग 12:00 बजे सिमडेगा शहरी क्षेत्र में रेलवे टिकट बुकिंग करने वाले दुकानों में अचानक रेलवे जीआरपी की टीम के द्वारा छापामारी की गई. छापामारी के दौरान कुल 3 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है. रेलवे जी.आर.पी के अधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने छापामारी की है. सभी पर फर्जी आईडी से टिकट बनाने का मामला दर्ज किया गया है.
Also Read This:- 54 वर्ष की बूढ़ी हथिनी को उत्तर प्रदेश से बंगाल ले जाने के क्रम में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
टीम के द्वारा सभी को बानो ले जाया गया है, जहां टीम उनसे पूछताछ करेगी. सभी के लैपटॉप, प्रिंटर एवं सभी बुक किए गए टिकटों को जब्त कर लिया गया है. रेलवे अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि रेलवे के द्वारा टिकट बुकिंग करने हेतु दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है. इन सभी के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन किये हुए फर्जी आईआरसीटीसी (IRCTC) के आईडी से टिकट बुकिंग की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही छापामारी की गई है. कल इन्हें रेलवे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.