ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड विधानसभा का नया भवन जल्द सरकार को सुपूर्द कर दिया जायेगा. 10 सितंबर 2019 से नये विधानसभा भवन में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. राजधानी के हटिया डैम से पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए हटिया डैम से आठ करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछायी जा रही है. प्रति दिन 10 लाख गैलन पानी की आपूर्ति विधानसभा के लिए किया जायेगा.
यहां यह बताते चलें कि विधानसभा परिसर के अलावा झारखंड हाईकोर्ट, विस्थापित कालोनी को भी पीने के पानी की आपूर्ति की जायेगी. सरकार की तरफ से तीस लाख गैलन पानी की आवश्यकता बतायी गयी है. इसको लेकर पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारी परेशानी में हैं, क्योंकि इस वर्ष की अनियमित बारिश से हटिया डैम की स्थिति भी ठीक नहीं है.
Also Read This : BREAKING : BJP प्रदेश कार्यालय में कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास
हटिया डैम में है सिर्फ 14 फीट पानी
जानकारी के अनुसार हटिया डैम में इस बार अब तक हुई बारिश की वजह से पानी का भंडारन नहीं हो पाया है. पिछले वर्ष की तुलना में हटिया डैम में 12 फीट कम पानी है. 22 अगस्त 2019 को हटिया डैम का जल स्तर 14 फीट था. अगले वर्ष डैम का जल स्तर 22 अगस्त को 26 फीट था. पेयजल औऱ स्वच्छता विभाग के नागरिक अंचल के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि रूक्का डैम और गोंदा डैम को छोड़ हटिया डैम की स्थिति ठीक नहीं है.
हटिया डैम से 86.60 लाख गैलन पानी की होती है आपूर्ति
हटिया डैम से राजधानी के 15 से अधिक वार्डों में प्रति दिन 86.60 लाख गैलन पानी की आपूर्ति होती है. डैम से बड़े प्रतिष्ठान जैसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, HEC के तीनों प्लांट और आवासीय कालोनी, हटिया रेलवे कालोनी, तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र, CRPF कैंप, ज्यूडीशियल अकादमी, JSCA स्टेडियम, CISF कैंप को भी पीने का पानी सप्लाई किया जाता है. अमूमन तीन लाख की आबादी को डैम से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है. डैम में जल के कम भंडारन पर सबकी भौंहे अभी से ही तनने लगी हैं.