ब्यूरो चीफ
झारखंड : राज्य के तीन नये मेडिकल कॉलेजों में 2019-20 शैक्षिणक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विशेष काउंसलिंग प्रक्रिया से मेडिकल कॉलेजों की सीटें भरी जायेंगी. 25 अगस्त तक नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 के सफल अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं. ये आवेदन jceceb.jharkhand.gov.in पर भरे जायेंगे. राज्य के हजारीबाग, दुमका और पलामू में तीन नये मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं. राज्य सरकार की तरफ से इन तीनों कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं. इससे पहले रांची के रिम्स, जमशेदपुर के एमजीएम और धनबाद के पीएमसीएच में 280 सीटों के लिए प्रत्येक वर्ष एडमिशन लिये जाते हैं. झारखंड राज्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तरफ से नये मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन विशेष दौर की काउंसलिंग की जा रही है.
Also Read This:- पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने कहा… आग से खेल रहा है भारत
30 अगस्त को हो जायेगा सीटों का अलॉटमेंट
जेसीइसीइबी की तरफ से नीट परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक स्टेट मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी. यह प्रक्रिया 27 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 28 और 29 अगस्त तक उनकी मर्जी के अनुसार सीटों के च्वाइस फीलिंग की सुविधा दी जायेगी. इसके बाद 30 अगस्त तक हजारीबाग, दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टूडेंट्स का सीट अलॉटमेंट भी कर दिया जायेगा.