ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र का वार्ड नम्बर 5 का साकेटोली और महुआटोली इलाका जो अमृतपुर होकर गुजरती है और दतिया को जोड़ती है. इस इलाके से होकर गुजरनेवाली सड़क आज भी अधूरे गार्डवाल और अधूरे सड़क निर्माण से लोगों की परेशानी का सबब बन गया है. अब भी यहां से चार-पांच गांव के लोग आना-जाना करते हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. गार्डवाल अधूरा होने से बारिश के मौसम में लोग कीचड़ से लथपथ रास्ते पर नाले के बीचों-बीच से पार होने को मजबूर हैं.

लोगों का कहना है कि हम लोगों को इस रास्ते से काफी परेशानी होती है लेकिन मजबूरी में इसी रास्ते से जाना पड़ता है खासकर बरसात के दिनों में कई बार बच्चे गिरते पड़ते यहां से पार होते हैं. बारिश के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है. कीचड़ होने से जूते चप्पल पूरी तरह कीचड़ से सन जाते हैं और साइकिल या बाइक से जाना तो बहुत मुश्किल हो जाता है, स्लिप होने का खतरा रहता है और गिरने का भी डर बना रहता है.
परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब गोद में बच्चों को लेकर जाने वाली महिलाएं यहां से गुजरती है, तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. खूंटी मुख्य बाजार हाट जाने का भी यही रास्ता है इसलिए अधिकांश लोग इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. बारिश के मौसम में लोग अब 5 किलोमीटर दूर घूमकर बाजार हाट और स्कूल जाते हैं. खूंटी नगर पंचायत इलाका होने के बावजूद यह इलाका आधे अधूरे रास्ते और अधूरे गार्डवाल निर्माण से साकेटोली, महुआटोली के निवासियों के लिए परेशानी बन गया है.