दिवंगत अरूण जेटली जी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि के तौर पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम के नाम को बदलकर अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम किया जाएगा। आपको बता दें कि अरूण जेटली जी ने स्पोर्ट्स को लेकर भी अपने जीवन काल में कई अहम फैसले लिए थे। इसके साथ – साथ इस समय डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रजत शर्मा जी है जो दिवंगत अरूण जेटली जी के खास दोस्त रहे हैं।
ऐसे में अरूण जेटली जी के नाम को हमेशा जिंदा रखने के लिए डीडीसीए के ने ऐसा फैसला किया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया, जिनका पिछले सप्ताह शनिवार को निधन हो गया था। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा।
इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा, जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।’