महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे का जिस तरह का संबंध है और जिस तरह से वे एक साथ सत्ता में आए थे, ऐसे में नारायण राणे को भाजपा में शामिल होना दूध में नमक की तरह होगा। हमें पता है कि सीएम ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही हैं। पिछले दिनों नारायण राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी। ज्ञात हो कि पिछले दिनों राणे ने कहा था कि भाजपा उन्हें शामिल कर ले, क्योंकि उनके सब्र का बांध अब टूट रहा है। राज्यसभा सदस्य नारायण राणे ने कहा था कि वे अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष को अगले 10 दिन में भंग कर देंगे। नारायण राणे ने कहा था कि अमित शाह ने भी इसके लिए हरी झंडी दे दी है। राणे ने कहा कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।