दीपक, आशका
रांची
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में दो सितंबर से ट्रिपल आइटी की कक्षाएं शुरू होंगी. झारखंड सरकार ने 80 करोड़ की लागत से बने टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर के मुख्य प्रशासनिक भवन और दो छात्रावास के ब्लाक ट्रिपल आइटी मैनेजमेंट को दिये हैं. फिलहाल ट्रिपल आइटी का अस्थायी कैंपस एनआइटी जमशेदपुर में चल रहा है. रांची के टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ट्रिपल आइटी की डॉक्टरेट स्तर की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है. बीएनएन भारत की टीम ने राजधानी के नामकुम सिरखाटोली में बने कैंपस का भ्रमण कर बने भवन का जायजा लिया.
ट्रिपल आइटी के फैकल्टी इंचार्ज, स्टूडेंट और फैकल्टी एफेयर्स डॉ शशि कांत शर्मा ने बताया कि संस्थान का संचालन केंद्र, राज्य सरकार और निजी कंपनियों की सहभागिता से हो रहा है. रांची के अस्थायी कैंपस में बीटेक कंप्यूटर साइंस और बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन साइंस की कक्षाएं होंगी. दोनों संकाय के दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं यहां पर ली जायेंगी. सैद्धांतिक तौर पर झारखंड सरकार ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुछ अंश ट्रिपल आइटी को हैंडओवर किये हैं. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक नामांकन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बीटेक कंप्यूटर साइंस में 60 और बीटेक इसीइ में 60 सीटें हैं. इससे चार सेमेस्टर के छात्र यहां आगे की पढ़ाई पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि EPCIL ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी का भवन बनाया है.
कांके प्रखंड में बन रहा है ट्रिपल आइटी का नया कैंपस
डॉ शर्मा ने बताया कि राजधानी के कांके प्रखंड में ट्रिपल आइटी का नया कैंपस बनाया जा रहा है. केंद्रीय लोक निर्माण निगम को कंस्ट्रक्शन का जिम्मा दिया गया है. 128 करोड़ की लागत से अगले तीन वर्षों में ट्रिपल आइटी का नया कैंपस बनाया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से 55 फीसदी राशि, झारखंड सरकार से 35 फीसदी राशि और इंडस्ट्री पार्टनर टीसीएस, सीसीएल और टाटा टेक्नोलाजी से 15 फीसदी रकम मिलेगी.