कराची : पाकिस्तान में चीन के महावाणिज्यदूत वांग यू ने कहा कि चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के दूसरे चरण की 27 नई परियोजनाएं इस साल के अंत तक शुरू हो सकती हैं. न्यूज के अनुसार, कराची काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशन (केसीएफआर) को संबोधित करते हुए वांग ने गुरुवार को यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “कृषि, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, उद्योग, पानी की आपूर्ति में वृद्धि आदि, अगले चरण के लिए हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं.”
महावाणिज्यदूत की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस निर्देश के बाद आई है, जिसमें उन्होंने 19 अगस्त को अधिकारियों को महत्वपूर्ण देरी का सामना कर रही सीपीईसी की आधा दर्जन परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने को कहा था.
सीपीईसी परियोजना बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल की एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इसमें 60 अरब डॉलर का खर्च आएगा. बेल्ट एंड रोड चीन की महत्वकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य राजमार्गो, रेल लाइनों और समुद्री लेन के विशाल नेटवर्क के माध्यम से एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ना है. बहु-अरब डॉलर का गलियारा चीनी शहर काशगर को अरब सागर पर पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है.