प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हैं तो उसमें वह चाय का जिक्र जरूर करते हैं. साल 2014 के दौरान जब वह प्रधानमंत्री बने तो उन्हें चायवाला प्रधानमंत्री कहा गया. वहीं, बचपन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह नगर वडनगर में रेलवे स्टेशन पर जहां चाय बेचा करते थे, उस चाय की दुकान को पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटक स्थल बनाने की योजना की है.
2014 लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने तब भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी के चाय वाला बोलकर चुटकी ली थी. जिसके बाद भाजपा ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था। भाजपा ने इसके बाद चाय पर चर्चा अभियान भी शुरू कर दिया था.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हाल ही में पीएम के गृहनगर का दौरा किया था. वहां उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन जगहों की पहचान की जिसे आने वाले समय में विकसित किया जाएगा. साथ ही वह वडनगर रेलवे स्टेशन भी गए. यहां प्लेटफॉर्म वह दुकान अब भी मौजूद है जहां नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे. खुद प्रधानमंत्री ने कई बार इस बात का जिक्र किया है. पर्यटन मंत्री ने इस दुकान को देखा. टीन की बनी इस दुकान का नीचे का हिस्सा जंग लगने के कारण गलने लगा है. इसे बचाने के लिए पटेल ने अधिकारियों से कहा है कि दुकान को शीशे से ढ़क दिया जाए. उन्होंने आदेश दिया है कि उस दुकान का मौजूदा स्वरूप बरकरार रखा जाए.