नई दिल्ली : वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया. जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दौरे की आखिरी सीरीज और मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 257 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया.
3 अगस्त से शुरू हुए एक महीने के लंबे दौरे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20, तीन वन-डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. इस दौरान भारतीय टीम ने तीनों ही सीरीज में क्लीन स्वीप किया. टीम ने टी-20 सीरीज में 3-0, वन-डे में 2-0 और अब टेस्ट में भी 2-0 से सीरीज अपने नाम की.
भारतीय टीम के क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय टीम विदेशी जमीन पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज में एक भी मैच नहीं हारी. इससे पहले टीम ने साल 2017 में श्रीलंका दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज, 5-0 से वन-डे सीरीज और 1-0 से टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था.