जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात गंगू इलाका निवासी मोहम्मद यसीन(30) पथराव का शिकार हो गया. उसके सिर पर चोट आई है. अधिकारी के मुताबिक उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में 25 अगस्त को हुए पथराव में भी ट्रक चालक (42) नूर मोहम्मद डार की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी.
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा में उरहल इलाके के जरदीपोरा में ट्रक पर पथराव किया गया था. जिसमें घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. चालक की पहचान नूर मोहम्मद डार (42) के रूप में की गई थी. आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अफसरों को दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी नागरिक वाहनों पर भी पथराव कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में भी पत्थरबाजों ने श्रीनगर शहर के डाउन टाउन इलाके में 11 वर्षीय एक लड़की को घायल कर दिया था, उसकी आंख में चोट लगी थी. इसी माह 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिए जाने के बाद घाटी के कारण कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. राज्य प्रशासन का दावा है कि पाबंदियों के साथ-साथ सुरक्षाबलों की मौजूदगी के कारण यहां शांति है.