नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक खटाना गांव के दबंगों को युवती का बुलेट चलाना पसंद नहीं आया. दबंगों ने युवती के बुलेट चलाने का विरोध किया. युवती और उसके पिता को बुलेट नहीं चलाने की धमकी दी.
धमकी के बाद भी नहीं मानने पर दबंगों ने घर में घुसकर युवती के पिता पर हवाई फायरिंग कर दी. पिता ने गांव के ही सचिन, बबलू समेत एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. धमकी और फायरिंग के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उन पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार मिलक खटाना में किसान सुनील कुमार परिवार के साथ रहते हैं. उनकी चार बेटियां और एक बेटा है. बेटा सबसे छोटा है. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. पिता ने आनेजाने के लिए बेटी को बुलेट बाइक दिलाई थी.
आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों को युवती का बुलेट चलाना अखरने लगा. कई बार पिता से और युवती को रोककर बुलेट चलाने से मना किया. दोनों नहीं माने तो 1 सितंबर को घर में घुसकर पिता पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी.
साथ ही धमकी दी कि आज के बाद युवती बुलेट चलाती दिखी तो वह उसके पिता को जान से मार देंगे. घबराए परिजनों ने दो नामजद समेत तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अब गांव के दबंग लोग मिलकर पंचायत कर फैसले का दबाव बना रहे हैं. गुरुवार को भी इसी मुद्दे को लेकर पंचायत हुई लेकिन उसमें कोई फैसला नहीं हो सका. कोतवाली प्रभारी जारचा अनिल कुमार ने बताया कि लड़की के बुलेट चलाने का विरोध गांव के ही युवक सचिन और बबलू कर रहे थे. दोनों व एक अन्य ने 1 सितंबर को घर में घुसकर लड़की के पिता पर हवाई फायरिंग की थी. आरोपी सचिन जारचा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. वह कई मामलों में जेल जा चुका है.
नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक खटाना गांव के दबंगों को युवती का बुलेट चलाना पसंद नहीं आया. दबंगों ने युवती के बुलेट चलाने का विरोध किया. युवती और उसके पिता को बुलेट नहीं चलाने की धमकी दी.
धमकी के बाद भी नहीं मानने पर दबंगों ने घर में घुसकर युवती के पिता पर हवाई फायरिंग कर दी. पिता ने गांव के ही सचिन, बबलू समेत एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. धमकी और फायरिंग के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उन पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार मिलक खटाना में किसान सुनील कुमार परिवार के साथ रहते हैं. उनकी चार बेटियां और एक बेटा है. बेटा सबसे छोटा है. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. पिता ने आनेजाने के लिए बेटी को बुलेट बाइक दिलाई थी.
आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों को युवती का बुलेट चलाना अखरने लगा. कई बार पिता से और युवती को रोककर बुलेट चलाने से मना किया. दोनों नहीं माने तो 1 सितंबर को घर में घुसकर पिता पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी.
साथ ही धमकी दी कि आज के बाद युवती बुलेट चलाती दिखी तो वह उसके पिता को जान से मार देंगे. घबराए परिजनों ने दो नामजद समेत तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अब गांव के दबंग लोग मिलकर पंचायत कर फैसले का दबाव बना रहे हैं. गुरुवार को भी इसी मुद्दे को लेकर पंचायत हुई लेकिन उसमें कोई फैसला नहीं हो सका. कोतवाली प्रभारी जारचा अनिल कुमार ने बताया कि लड़की के बुलेट चलाने का विरोध गांव के ही युवक सचिन और बबलू कर रहे थे. दोनों व एक अन्य ने 1 सितंबर को घर में घुसकर लड़की के पिता पर हवाई फायरिंग की थी. आरोपी सचिन जारचा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. वह कई मामलों में जेल जा चुका है.
Like this:
Like Loading...
Related