काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शनिवार को अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह 9 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने शुक्रवार को टोलो न्यूज को बताया कि गनी के साथ 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा.
काबुल द्वारा अमेरिका-तालिबान समझौते पर निराशा व्यक्त करने के बाद गनी इस दौरे पर जा रहे हैं.
ज्ञात हो कि अमेरिका अफगानिस्तान में 28 सितंबर को होने वाले होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अंतर-अफगान वार्ता करने को लेकर दबाव बना रहा है. गनी के इस दौरे को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.