धनबाद : बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष संयुक्त मोर्चा द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक के द्वारा मजदूर के प्रति की जा रही दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कोयला उद्योग में हंड्रेड परसेंट एफडीआई का डटकर विरोध करना है एवं उच्च स्तरीय संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 24 सितंबर 2019 को आहूत राष्ट्रव्यापी कोयला में हड़ताल को सफल बनाना है. स्थानीय समस्याओं पर वक्ताओं ने कहा की परियोजना पदाधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं.
कंपनी के नियम कानून के विरुद्ध छुट्टी सीक लेने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. जिसे मजदूर किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. सन्डे होलीडे के मामले पर परियोजना पदाधिकारी मजदूरों में फूट डालना चाह रहे हैं, जिसे सारे मजदूर समझ चुके हैं मजदूरों ने मांग रखा है कि वर्ष 2017 के नियमानुसार समान रूप से सभी को संडे हॉलीडे दी जाए, तभी सन्डे होलीडे के दिन काम चालू होगा.