तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने बिहारी को बीमारी बताया है. एक जनसभा में बिहार विरोधी बयान देते उनका विडियो वायरल हुआ. जिसमें तृणमूल विधायक “ एक बिहारी सौ पर भारी” कहते दिख रहे है. उन्होंने कहा है कि बंगाल को “बीमारी मुक्त” बनाना है। मनोरंजन ब्यापारी ने हाल ही में कोलकाता पुस्तक मेले में ये विवादित बयान दिया। वायरल वीडियो में वे कह रहे हैं, “अगर बंगाली खून आपकी रगों में दौड़ता है… अगर खुदीराम और नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का खून आपकी नसों में बहता है और अगर आप अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्यार करते हैं, तो आपको जोर से चिल्लाना होगा – ‘एक बिहारी, सौ बीमारी’। हम रोग नहीं चाहते हैं। बंगाल को रोग मुक्त बनाएं। जय बांग्ला, जय दीदी ममता बनर्जी।”
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बीमारी शब्द पर कड़ा एतराज जताया. ट्विट किया कि “पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहार और यूपी वालों बाहरी बोला था और अब बिहारियों से बंगाल मुक्ति का आह्वान किया जा रहा है।” सुवेंदु ने TMC द्वारा उपचुनाव में लोकसभा प्रत्याशी बनाये गये “बिहारी बाबु” शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया कि आसनसोल में चुनावी प्रचार में अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर शत्रुघन सिन्हा क्या सफाई देंगे.