पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. हालांकि होलिका दहन के अवसर पर छूट दी गई है. , पश्चिम बंगाल में 87 नए मामलों सहित कुल 1,365 COVID-19 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण के नए 87 मामले सामने आए.
आदेश में कहा गया है कि ‘होलिका दहन’ के अवसर पर 17 मार्च को छोड़कर बाकी सभी दिन ये प्रतिबंध जारी रहेंगे. इसके साथ ही रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सार्वजनिक समारोहों के साथ-साथ लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं की अनुमति दी जाएगी. मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना होगा. कम्पनी, ऑफिस दुकान आदि कार्यस्थल को COVID-19 सुरक्षा व नियमित सफाई करने के लिए सख्ती से कहा गया है.