Know The Truth

मुख्य समाचार

 

◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान

◼️मंत्रिमंडल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए छह हजार बासठ करोड़ रुपये से अधिक राशि की मंजूरी दी

◼️मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति ने वायुसेना के लिए एच.ए.एल. से 15 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की खरीद को स्वीकृति दी

◼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की अतिरिक्त किश्त

◼️भारत ने ओडिसा तट पर जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल के दो सफल परीक्षण किये

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️डिजिटल संसद के ढांचे पर विमर्श के लिए सांसदों के एक समूह के लिए एक प्रस्तुति दी गई

◼️आयुष मंत्रालय ने 2022 के प्रधानमंत्री योग पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए

◼️लाल किले में मानचित्रण प्रदर्शन – अब पूरे वर्ष जारी रहेगा

◼️लोकसभा में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कौस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज-संशोधन विधेयक पारित

◼️राज्‍यसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश संविधान संशोधन विधेयक-पारित

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे

🇦🇶राज्य समाचार

◼️केंद्र ने महाराष्ट्र में 28 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 433 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की

◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें

◼️गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय राजधानी के 95 प्रतिशत क्षेत्र में नागरिक सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए जिम्मेदार

◼️सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

◼️बलिया जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्‍नपत्र लीक होने की जांच का काम विशेष कार्यबल को सौंपा गया

◼️उत्‍तरप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की इं‍टरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द

💰व्यापार जगत

◼️घरेलू शेयर बाजारों में करीब एक प्रतिशत की तेजी

◼️सोने का मूल्‍य 310 रूपये बढ़कर 51 हजार एक सौ 25 रूपये प्रति दस ग्राम रहा

☔ मौसम

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. तापमान 20 और 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा. न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

◼️कोलकाता में आशिंक रूप से बादल छाये रहेंगे. न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

◼️उत्‍तर भारत में श्रीनगर, जम्‍मू और लेह में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. इन नगरों में तापमान 10 और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे