ब्यूरो चीफ,
रांची: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सेविका, सहायिका कई दिनों से हड़ताल पर हैं, यदि एक सप्ताह के अंदर वह केंद्रों पर नहीं आती हैं, तो उनकी जगह दूसरे का चयन किया जायेगा. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिख कर आंगनबाड़ी कर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई है. आंगनबाड़ी कर्मियों को अतिरिक्त मानदेय के संबंध में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने का आदेश भी दिया गया है. कमेटी की रिपोर्ट के आने पर राज्य सरकार अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय लेगी.
आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित विभिन्न मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है. बावजूद इसके यह देखा जा रहा है कि विभिन्न केंद्रों की सेविका व सहायिकाओं द्वारा बिना कारण के हड़ताल पर हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.