मुख्य बिंदु
- सूर्यकुंड में रोपवे निर्माण को ले सर्वे टीम ने लिया जायज़ा
- कर्नाटक के उच्चस्तरीय इंजीनियर टीम ने किया स्थल का निरीक्षण
- सूर्यकुंड के पर्यटनीय विकास से बढ़ेगा रोजगार के अवसर :विधायक
हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल सूर्यकुंड धाम स्थित पहाड़ी पर रोपवे निर्माण को लेकर सर्वे करने हेतु बैंगलोर से एक टीम पहुंची।
जानकारी है कि स्थानीय विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से सूर्यकुंड में रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।
जहां रविवार को बैंगलोर से आये सर्वे की टीम ने जायज़ा लिया।बताते चलें कि जानकी प्रसाद यादव के विधायक बनने के बाद से ही सूर्यकुंड का विकास सतत रूप से आगे बढ़ रहा है।
सूर्यकुण्ड का भव्य सौंदर्यकरण किया जाएगा
सूर्यकुंड परिसर के चारो ओर कालीकरण सड़क,शौचालय,स्नान कुंड का सौंदर्यीकरण, रेस्ट हाउस,कैंटीन,बिजली,नाली निर्माण,डाकबंगला का जीर्णोद्धार ,हाई मास्ट लाइट समेत अनेक विकास के कार्य संपन्न हुए है।

सूर्यकुंड के पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।जहां गर्म झरना निरंतर बहती रहती है।सालो भर पर्यटक यहाँ आते रहते है।
मकरसंक्रांति के विशेष अवसर पर 15 दिवसीय भब्य मेला का आयोजन किया जाता है।जहाँ महीनों भर काफी भीड़ उमड़ती है।

पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा होगा
पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के ये रोपवे ,पार्क एवं अन्य विकास कार्य को अंजाम देने हेतु लगातार प्रयास जारी है।विधायक के पहल से राज्य सरकार के निर्देश पर कर्नाटक से इंजीनियर की उच्चस्तरीय टीम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन के उदय सिंह के पर्यटन मैनेजर राजेश रंजन ,सूरज कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया।

जहां साथ मे विधायक श्री यादव भी उपस्थित थे।मौके पर विभाग के अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि सूर्यकुण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।
रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे
इसकी रिपार्ट सरकार को सौंपेंगे, वंही बैंगलोर से आए पर्यटन मैनेजर राजेश रंजन ने बताया कि सूर्यकुण्ड में तत्काल जीटी रोड पर बड़ा प्रवेश द्वार,सूर्यकुण्ड परिसर में पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे शेष जमीन पर मैरेज हॉल,सूर्यकुंड परिसर स्थित कुंड का सौंदर्यीकरण, पोटिक निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
मौके पर विधायक ने कहा कि सूर्यकुंड का विकास हमारी प्राथमिकता है।जहां आज से पांच पूर्व एक बल्ब नही जलता था ,वहाँ आज हाई मास्ट लाइट व बिजली की रौशनी से परिसर जगमगा रहा है।
विधायक बनते ही सबसे पहला विकास कार्य सूर्यकुंड से किया गया।जो लगातार हर वर्ष काम हो रहे है।परिणामस्वरूप पहले की अपेक्षा सूर्यकुंड की फिजा बदली है।
युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
वहीं रोपवे का निर्माण होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा।सूर्यकुंड में काफी पर्यटनीय विकास हुए है और किये जा रहे है।वहीं कई कार्य प्रस्तावित है।आने वाला समय मे सालो भर सूर्यकुंड में पर्यटकों की भीड़ रहेगी । मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक,मुखिया बसंत साव, गोपाल प्रसाद,शम्भू पांडेय,संजय पांडेय, विकास पांडेय,मनोहर चौधरी,अशोक यादव,अर्जुन प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।