रांचीः झारखंड में ट्राइंगुलर मुकाबले की पिच लगभग तैयार हो गई है. इसके पीछे वजह यह है कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गठबंधन में शामिल होने का चैप्टर क्लोज कर दिया है. झाविमो अब अकेले 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए रायशुमारी भी हो चुकी है. टिकट के लिए लगभग 400 आवेदन भी आ चुके हैं. एनडीए फोल्डर में बीजेपी आजसू, यूपीए फोल्डर में झामुमो, कांग्रेस और राजद और तीसरे कोण में झाविमो के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना दिख रही है.
एनडीए और यूपीए में टिकट बंटवारे में अब भी है पेंच
एनडीए (बीजेपी-आजसू) और यूपीए (कांग्रेस, झामुमो व राजद) दोनों में टिकट बंटवारे में अब भी पेंच फंसा हुआ है. आजसू और बीजेपी के बीच चंदनकियारी, लोहरदगा, पाकुड़ और हुसैनाबाद में पेंच है. वहीं झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच शीट शेयरिंग को अब तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. झामुमो कम से कम 42 सीटों पर दावा कर रही है तो कांग्रेस 35 और राजद 15 सीटों पर ताल ठोंकने की बात कह रही है. ऐसे में कुल 92 सीटों हो जाती हैं, जबकि विधानसभा में 81 सीटें ही हैं. इस गुत्थी को जल्द सुलझाना होगा.
कहीं चौथा कोण न बन जाए
इस विधानसभा चुनाव में वामदल को गठबंधन में जगह नहीं मिल पा रही है. हालांकि वामदल तीन-चार सीटों पर असर डाल सकते हैं. फिलहाल जो स्थिति बनती नजर आ रही है, उसमें वामदलों के लिए एकला चलो ही एक मात्र विकल्प दिख रहा है.