बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के गोविंदपुर कॉलोनी में हुए मॉब लिंचिंग का मामला सामने आते ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन निरीह है. रघुवर दास बढ़ती मॉब लींचिंग के बारे में अपनी अक्षमता दिखा कहते हैं – दूसरे राज्यों में भी होता है.
बता दें कि चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा की गई पिटाई से मुबारक अंसारी ( 45 ) की मृत्यु हो गई. जबकि अख्तर अंसारी ( 40 ) की हालत चिंंताजनक बानी है.
खबर के मुताबिक बोकारो के गोविंदपुर कॉलोनी इलाके के एक सर्विस सेंटर के पास दोनो शख्स कथित तौर पर एक ट्रक से बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे थे. तभी ट्रक चालक ने उन्हें देखा और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया. मौके पर भीड़ जमा हो गई और दोनों को पकड़ कर खंभे से बाँध कर पीटना शुरू कर दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “कभी बच्चा चोरी, गौ हत्या, चोरी तो कभी डायन बिसाही के नाम पर लोगों की जान ले लेना, भाजपा ने झारखंड को लिंचिंग पैड बना दिया है” . यह दुःखद है और इसे बदलना होगा.
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में इसे शर्मनाक बताया. हेमंत ने कहा कि सच में हममें मानवता बची हीं नहीं. झारखण्ड को नव-उद्यमियों का लौचिंग पैड बनाने वाली सरकार ने इसे लिंचिंग पैड बना छोड़ा है.