टेलीविजन जगत का जाना माना रियलिटी शो बिग बॉस 13 में फिर से धमाकेदार एंट्री होने वाली है, पर ये एंट्री कोई नई नहीं होगी बल्कि पुराने ही कंटेस्टेंट यानि रश्मि देसाई और देवोलीना की होगी. चौंक गये ना..? जी हां दर्शकों को एक बार फिर से रश्मि और देवोलीना का गेम देखने को मिलेगा. वहीं दर्शक सिद्धार्थ को सजा मिलने से निराश हैं.
रश्मि और देवोलीना की होगी एंट्री…
बताया जा रहा है कि इन दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों घर में एंट्री ले रहे हैं। रश्मि और देवोलीना की ये एंट्री देख उनके फैंस काफी खुश हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेज़ी से शेयर की जा रही है जिसमें रश्मि देसाई और देवोलीना शो में एंटर करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देवो ने गुलाबी रंग का ब्लेज़र और पेंट पहनी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई ने भी गुलाबी रंग के कपड़ो में एंट्री ली है.
वहीं बुधवार को बग बॉस 13 का घर जंग का मैदान बना रहा, अपनी मासूम हरकतों से सबको परेशान और एंटरटेन करने वाली शहनाज गिल का रवैया अचानक ही बदला नजर आया. 38वें दिन यानी आज पता चलेगा. लेकिन बुधवार को कंटेस्टेंट्स ने इतनी हद पार कर दी कि ‘बिग बॉस’ ने खुद दो लोगों को नॉमिनेट कर दिया.