संवाददाता
रांची: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय समीक्षात्मक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मुख्य सचिव डी. के तिवारी ने किया.
उन्होंने कहा समय पर लक्ष्यं को पूरा करने का आहवान करे. इस बैठक में सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा अमिताभ कौशल द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के झारखंड में क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत पूरे भारत वर्ष में 1 जनवरी 2017 को हुई थी जिसके तहत प्रथम बार गर्भवती एवं प्रसूति महिला को पांच हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है. वर्तमान में झारखंड में 6 नवंबर 2019 तक कुल तीन लाख ग्यारह हजार नौ सौ तेरह लाभुकों को योजना से जोड़ा जा चुका है.
समीक्षात्मक बैठक में संयुक्त सचिव महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत कराया गया, साथ ही सभी राज्यों के प्रदर्शन के विषय पर जानकारी दी. इस समीक्षात्मक बैठक में रविंद्र पनवार, संयुक्त सचिव सज्जन सिंह यादव, आलोक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.