संवाददाता,
रांची: रांची यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘अखड़ा’ का उद्घाटन हुआ. इस वर्ष पहली बार युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजक गोस्सनर कॉलेज करा रहा है. इस कार्यक्रम की अगुवाई गोस्सनर महाविद्यालय के वर्सर डॉ रॉयल डांग ने मांदर बजाकर की. इसके साथ ही नौ महाविद्यालय के विद्यार्थियों व उनके टीम मैनेजर द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा.
युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान व विश्वविद्यालय के कुलगीत से की गई. स्वागत गान गोस्सनर कॉलेज आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय थे.
उन्होंने कहा कि सभी अवसरों पर गोस्सनर कॉलेज का सहयोग हमलोगों को मिलता रहा है. इसी दौरान कुलपति ने कहा कि बहुत कम समय में हमलोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. कारण ईस्ट ज़ोन गुवाहाटी में आयोजित महोत्सव में हमलोगों को अपने विद्यार्थियों को भेजना है. युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत प्रतियोगिताओं से हुई .
पहले दिन प्रतियोगिताओं में डांस इवेंट, क्लासिकल डांस, ट्राइबल डांस, फोक ऑर्केस्ट्रा, थिएटर इवेंट, स्किट, माहिम, मिमिक्री फाइन आर्ट इवेंट जैसे अन्य प्रतियोगिता हुए. इन प्रतियोगिताओं में 42 आमंत्रित कॉलेजों में से 16 कॉलेज सम्मिलित हुए और लगभग 260 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इसके बाद रांची के एसडीएम अमित कुमार ने सबको 12 दिसंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई.
इस मौके पर प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ पी के वर्मा, डीन मानविकी डॉ शुभा रोहतगी, रांची विवि के सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल कुमार बोस, सचिव गोस्सनर कॉलेज डॉ प्रेमानंद सोरेंग, गोस्सनर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ एक्का, प्रो इंचार्ज डॉ ई आर टुडू सहित सभी महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.