सियोल: गुरुवार को एच 225 हेलिकॉप्टर जापान सागर में स्थित लियोनकोर्ट रॉक्स द्वीप के तट पर गुरुवार को क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर पर सवार 7 दक्षिण कोरियाई नागरिक लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों के द्वारा तलाश अभियान चलाये जाने के बावजूद भी किसी का कोई पता नहीं चला.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नागरिकों की तलाश में नौकाएं, जहाज और गोताखोरों को लगाया गया है. नागरिको की तलाश के दौरान सिर्फ हेलीकाप्टर के के कुछ हिस्से मिले. इस हेलिकॉप्टर ने दक्षिण कोरिया के डोक्डो से जापान के ताकेशिमा के लिए उड़ान भरी थी. लापता लोगों में दो पूर्व पायलट, दमकल के तीन अधिकारी, एक मरीज और एक अन्य व्यक्ति शामिल है.