पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र बिशनपुर पंचायत में कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा जांबाज जुझारू नेता प्रदेश सचिव तनवीर आलम पुरुलिया गांव पहुंचे.
तनवीर आलम ने लोगों को संबोधन करते हुए जनता के बीच पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए वर्तमान विधायक के एक-एक उपलब्धि को गिनाई. जिस पर लोगों का जबरदस्त समर्थन रहा.
लोगों का कहना है कि आज तक आलमगीर साहब ने जो अपने कार्यकाल में किया है, वो काबिले तारीफ है. हम सभी पंचायत के जनता विधायक साहब के आभारी हैं.
अभियान में सहयोगी के रूप में विधायक प्रतिनिधि बरकत दा, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दा, जिला उपाध्यक्ष नसीर, जिला उपाध्यक्ष नवीद अंजुम, विधान सभा महासचिव दिलदार आलम, हेमातुर रहमान, सफतुल्ला, सकील अहमद, माजा, मिजानूर, सरफराज और सारे वरिष्ट कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता उपस्थित थे.